नवगछिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जमालपुर नगरह के प्रधानाध्यापक धंनजय पासवान पर मध्यान्न भोजन का चावल गबन करने का आरोप लगाया। इस संबंध में पंचायत के वार्ड सदस्य रंजीत मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को आवेदन दिया हैं । बताया गया कि स्कूल के मध्यान्न भोजन के लिए चार मार्च 938 किलो चावल मिला था। 300 किलो उतारकर शेष गबन कर लिया। इस बावत जब प्रधानाध्यापक से पूछा तो उसने बताया कि मेने सारा चावल बेच दिया हैं। मैने बीका हुआ चावल वापस मांगा तो उसने नवगछिया बुलाकर सोनारपट्टी के पास मेरे जेब एक हजार रूपया डाल दिया। मैने उसका दिया हुआ रूपया वापस कर दिया।
उसके बाद उसने दोबारा मेरे जेब में एक हजार रूपया डाल कर चला गया। इस संबंध में उस पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवान को फोन कर जानकारी दी। आवेदन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी भागलपुर, बीडीओ नवगछिया को दिया गया हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक धंन्नजय पासवान ने बताया कि मेरे उपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मैने मध्यान्न भोजन के चावल का गवन नहीं किया हूं। कुछ चावल छात्रों को खिलाने के लिए आया था। कुछ चावल छात्रों के बीच वितरण करने के लिए आया था। कोई भी पदाधिकारी स्कूल पहुंच कर इसकी जांच कर सकते हैं।