नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय छोटू सिंह टोला में चावल में कीड़ा होने को लेकर के वीडियो वायरल हुआ इसको लेकर के तत्काल ग्रामीण विद्यालय पहुंचे जहां पर घटिया चावल को वापस कर नए चावल से खिचड़ी बनाने का मांग किया लेकिन विद्यालय में प्रधानाध्यापक को उपस्थित नहीं रहने के कारण विशेष कुछ भी बात नहीं हो पाया वहीं इस.
चावल को लेकर के इस्माइलपुर के बीआरपी रंजीत मालाकार ने बताया कि प्रधानाध्यापक को इस चावल को हटाकर जो बढ़िया चावल मिला है। उसे तत्काल खाना चालू रखने का निर्देश दिया है उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिला है कि यहां पर चावल में कीड़ा मिला है जिसके हमने तत्काल खाना बनाने से रोक लगा दिया है। और फ्रेश चावल से तत्काल खाना बनाने को कहा है।