नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा बच्चों को परोसे जाने वाली मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ खुशबू कुमारी से लिखित किया है . ग्रामीण महादेव कुमार, विन्देश्वरी मंडल, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, रंजीत रजक, पुनम देवी व अन्य का कहना है कि प्राय: स्कूली भोजन के चावल में कीड़ा , सोयाबीन में पिल्लू व चने में कीड़ा निकलते रहता है.
शुक्रवार को जब इस बात की जानकारी हुई कि कीड़ा युक्त चना उबाला गया है, जिसका छोला बनाकर बच्चों को परोसा जायेगा तब उबले हुए चना लेकर ग्रामीण बीडीओ कार्यालय पहुंचकर उनसे बच्चों को कीड़ायुक्त भोजन खिलाने का शिकायत किया. मामले की जांच में पहुंची बीडीओ खुशबू कुमारी ने छात्र- छात्राओ , शिक्षकों व ग्रामीणों से शिकायत के संदर्भ में जानकारी ली.
विद्यालय आयीं प्रधानाध्यापिका पुनम कुमारी जांच के क्रम में अनुपस्थित थीं . पंजी जांच में पंजीकृत छात्रों के अपेक्षा भौतिक छात्रों की उपस्थिति कम पायी गयी. जांच के बाद ग्रामीण स्वच्छ मध्याह्न भोजन मिलने की उम्मीद जता रहे हैं.