नवगछिया: रंगरा प्रखंड के मदरौनी चौक पर स्थित साईं कंप्यूटर ऑनलाइन दुकान में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी कर लिया और रात के अंधेरे में फरार हो गए। दुकान संचालक साजन कुमार ने रंगरा थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह को इस घटना के संबंध में आवेदन देकर जानकारी दी।
दुकानदारों ने बताया कि जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है, चोरों का आतंक बढ़ जाता है और नशेड़ी लोगों की संख्या देर रात तक इलाके में बनी रहती है, जिससे आसपास के दुकानदार असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इस पर स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।