नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी गांव में आयी बाढ़ के पानी मे डूबने से 30 वर्षीय महिला उर्मिला देवी की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोतस्मार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. शनिवार देर शाम तक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर रंगरा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया था. मृतिका के पति विभाष मंडल और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाष मध्यप्रदेश में रहते थे. शुक्रवार को देर रात वे अपने घर आये थे.
घर आने के बाद उसने देखा कि पूरा गांव जलमग्न है, इसलिये उर्मिला के कहने पर विभाष पूरे परिवार के साथ उसके मायके जाने के लिए तैयार हो गए. घर के सामानों को सड़क पर ले जाने के क्रम में वज्रपात हुआ, जोरदार आवाज होने से उर्मिला का पैर पानी मे फिसल गया और वह डूब गयी. जब तक उसे पानी से निकाला गया, तब तक उसकी मृत्यु हो गयी थी. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि उर्मिला का परिवार आर्थिक रूप से विपन्न है, मामले की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी है. श्री मुन्ना ने प्रशासन और सरकार से अविलंब मुआवजा देने की मांग की है.