


नवगछिया : महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना को सूचित किया गया कि गांव- सहारा पोस्ट- मदरौनी, प्रखंड-रंगरा मे 28.02.23 को बाल विवाह हो रहा है. प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये सखी वन स्टाप सेन्टर सह महिला हेल्प लाइन भागलपुर को परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी , श्वेत निशा शर्मा द्वारा नवगछिया एसडीओ, बीडीओ, मुखिया एवं रंगरा थानाध्यक्ष, जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम भागलपुर को सूचित किया गया. सभी के सहयोग से घटनास्थल पर जाकर बाल विवाह समारोह को रुकवाया गया. संबंधित परिवार के सदस्यों से एकरारनामा कराया गया. ग्रामीण को बाल विवाह से उत्पन्न परेशानी के बारे मे समझाया गया.
