नवगछिया – कोसी नदी के जल स्तर में पिछले दो दिनों से लगातार छप रही बढ़ोतरी के बाद मदरौनी पंचयात में एक बार पुनः बाढ़ का पानी घुस गया है. मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि पंचायत के छः सौ परिवार इस वर्ष दूसरी बार बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. वर्तमान में ग्रामीणों को सबसे बड़ी समस्या यातायात की है. प्रशासनिक स्तर से अब तक पंचायत के लोगों की सुध नहीं ली गयी है.
पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि वर्ष 2016 में पंचायत स्तर से नाव की व्यवास्था की गयी थी. यह नाव रिपेयरिंग नहीं होने के कारण हाथी का दांत साबित हो रहा है. मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से तात्कालिक रूप से नाव का परिचालन सुनिश्चित करने और तत्काल राहत सामग्री वितरण करने की मांग की है. मुखिया अजीत कुमार ने कहा कि इसी बार पहली बार जब पंचायत के लोग बाढ़ प्रभावित हुए तो स्थानीय प्रशासन ने सिर्फ पंचायत आ कर सर्वे किया था. इस बार ऐसा होगा तो बाढ़ पीड़ित ग्रामीण आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे.