


बिहपुर – प्रखंड के मड़वा निवासी जनार्दन राय उर्फ छंगुरी राय ने झंडापुर ओपी में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उसने रामदेव राय ,राजकिशोर सनगही ,नवल किशोर सनगही, चंचला देवी ,साधना देवी ,रीमा कुमारी व सीमा कुमारी को नामजद किया है. अपने आरोप में बताया है की मैं अपने घर में बैठा हुआ था.वहीं उपरोक्त नामजदों ने मुझे व मेरे परिवार को मारकर जख्मी कर दिया और बीस हजार रुपया और डेढ़ भर का सोने का चेन छीन लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया केस दर्ज कर जांच किया जा रहा हैं.
