


प्रतिनिधि बिहपुर – शनिवार की रात झंडापुर ओपी क्षेत्र के मड़वा गांव से शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. झंडापुर ओपी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ मड़वा गांव निवासी मो. नौशाद मियां पिता मो छेदी हैं. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल भेज दिया गया.

