गोपालपुर – मध्य विद्यालय मुरली के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार यादवेन्दु के निलंबन की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी से बीईओ विजय कुमार झा ने किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर में मध्याह्न भोजन योजना के चावल के वितरण की कोई संचिका उपलब्ध नहीं मिली तथा विद्यालय के रखरखाव हेतु 75 हजार रुपये का कोई उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया तथा विद्यालय में कैशबुक व बैंक पासबुक वगैरह कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरली के शिक्षक शशिशेखर व प्रीति कुमारी बिना किसी सूचना के गायब मिले. उन्होंने बताया कि गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मालपुर के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार भगत शिक्षिका ममता कुमारी, अनीता कुमारी, उर्मिला कुमारी बिना किसी सूचना के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये ग
ये. मध्य विद्यालय डुमरिया के प्रधानाध्यापक रूदल रजक, शिक्षक रविन्द्र प्रसाद यादव, नीरज कुमार दास भारती व शिक्षिका सुषमा मिश्रा, अनीता मिश्रा गायब थी. मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार की एचएम शशि कला कुमारी शिक्षिका पीर्णिमा कुमारी व शिक्षक शौकत अली गायब मिले. उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों को शोकाउज किया गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.