


नारायणपुर प्रखंड के माघी मेला मौजमाबाद सैरात की बंदोबस्ती आगामी 27 मार्च को की जाएगी.इस संबंध में मुखिया रंजीता कुमारी ने कहा कि इसकी सुरक्षित जमा राशि 12226 रूपया है.इसकी जानकारी सूचना पट जयपुर चूहर पूरब पंचायत के पंचायत भवन में चिपका दिया है. पंचायत भवन में 27 मार्च को साढ़े ग्यारह बजे दिन में बंदोबस्ती होगा . इसके लिए आवश्यक कागजात लाना अनिवार्य है. मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार मौजूद रहेंगे.
