


बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के नंहकार, हरिओ, रामनगर, के गंगा घाटों पर माधी पू्र्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई जगहो पर संकीर्तन एवं रामधुन भी कि गई. मड़वा ब्रजलेश्वर धाम हजारों की संख्या में श्रध्दालुओं ने बाबा भोले का जलाअभिषेक भी किया. प्रखंड के हरिओ, नन्हकार रामनगर के घाटो पर मेला का आयोजन किया गया.
