


गोपालपुर – तिनटंगा करारी निवासी श्रवण यादव के पुत्र हरिओम यादव का शव कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया घाट पर बुधवार की सुबह को क्षत -विक्षत हालत में मिला. परिजनों द्वारा गले में पहने लॉकेट व पैंट से पहचान की गई. बताते चलें कि माघी पूर्णिमा के दिन 12 शीट दियारा से तैर कर नदी पार करने के दौरान हरिओम डूब गया था.

एसडीआरएफ की टीम द्वारा भी शव को खोजने का प्रयास सफल नहीं हो पाया था. परिजनों की सूचना पर गोपालपुर पुलिस खेरिया घाट पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. परन्तु शव के क्षत विक्षत होने के कारण शव का पोस्टमार्टम मायागंज में कराने की बात कही जा रही है.पूर्व सरपंच शंभु यादव ने पीडित परिवार को मुआवजा देने की माँग की है.
