बिहपुर। रविवार को प्रखंड के मडवा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा को जल अर्पित कर मंगलकमाना किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव , नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान हो गया।वहीं रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य का बहुत हा महत्व हैं।
माघी पूर्णिमा पर देवता भी गंगा स्नान करते हैं । उधर माघी पूर्णिमा के अवसर पर नन्हकार गंगा घाट ,बोचाही गंगा घाट एवं रामनगर सोनवर्षा गंगा घाट पर मेला जैसा नजारा था.वही नन्हकार गंगा घाट पर चौबीस घंटे का अखंड रामधुन पर कलाकरों नाचते नजर आये।लोगों ने मेले में जमकर खरीददारी किया।इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार सक्रिय नजर आ रहे थे।