


501 कलश शोभा यात्रा के साथ तथा 08 जोड़ी भगवान की झांकी के साथ हुआ शुभारंभ
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का भी होगा आयोजन
नवगछिया। हर साल की भांति माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नारायणपुर प्रखंड के बलाहा वार्ड संख्या 07 में 24 घंटे रामधुन मेला का शुभारंभ मंगलवार को 501 कलश शोभा यात्रा के साथ तथा 08 जोड़ी भगवान की झांकी के साथ शुभारंभ हुआ। आयोजन में पूरे बलाहा के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।

जिसमें मेला कमिटी के सदस्य चितरंजन कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष से सुंदर आयोजन इस बार हो रहा है। संपूर्ण ग्रामवासी झांकी देख प्रसन्न है। वही मेला अध्यक्ष वेदानंद सिंह एवं उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि मेला के साथ-साथ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का भी आयोजन हो रहा है, जिसका उद्घाटन जयपुर चूहर पूरब पंचायत के नि:वर्तमान मुखिया तनीशी सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया। वहीं साथ में ग्रामीण सुबोध यादव, सुभाष सिंह, प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीनदयाल सिंह, दीपक सिंह, रवि राज, चंदन कुमार, पवन कुमार, अभिषेक राज, प्रभाकर समेत हजारों ग्रामीण यात्रा में शामिल हुए।

