


प्रशासन की रही चाक-चौबंद व्यवस्था
नवगछिया: माघी पूर्णिमा के अवसर पर नवगछिया के प्रसिद्ध जाह्नवी गंगा धाम घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। माघी पूर्णिमा का गंगा स्नान विशेष धार्मिक महत्व रखता है, और इस दिन श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा-अर्चना, दीपदान और दान-पुण्य करके अपने जीवन को कृतार्थ किया। घाट पर धार्मिक भजनों की मधुर ध्वनि और मंत्रों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नवगछिया प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए थे। एसडीआरएफ की टीम तैनात थी ताकि कोई अनहोनी न हो। घाट पर बैरिकेडिंग की गई थी और मेला समितियों के सदस्य श्रद्धालुओं को सचेत करते रहे कि वे बैरिकेडिंग के बाहर न जाएं और सावधानीपूर्वक स्नान करें। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने स्थल पर निगरानी की और गंगा घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

माघी पूर्णिमा पर दान का विशेष महत्व था और श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। विभिन्न धार्मिक संगठनों ने प्रसाद और भोजन वितरण भी किया। इस मौके पर पर्वत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार, जाह्नवी चौक टीओपी प्रभारी बम बम चौधरी, इस्माइलपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

