

भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड स्थित बलाहा ग्राम में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पारंपरिक रूप से आयोजित रामधुन कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा और भव्य झांकी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामवासियों ने सामूहिक प्रयास से गंगा तट पर धार्मिक उत्सव का हिस्सा बने।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडितों के मंत्र उच्चारण से हुई, जिसके बाद महिलाओं और पुरुषों ने गंगा घाट से पवित्र जल लेकर देवी-देवताओं की आठ जोड़ी झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के बाद, जल को गंगा घाट पर वापस लाकर विधिवत रूप से स्थापित किया गया।

इस आयोजन में बलाहा ग्राम की महिलाओं और अन्य ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह धार्मिक आयोजन सामुदायिक एकता का प्रतीक भी बन गया, और यह सुनिश्चित किया गया कि माघी पूर्णिमा तक गंगा तट पर रामधुनी की लगातार पूजा-अर्चना होती रहे।