


नवगछिया के बिहपुर प्रखंड स्थित जामा मस्जिद में माह-ए-रमजान के तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। बिहपुर जामा मस्जिद में इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी की अगुवाई में नमाजियों ने नमाज अदा की। प्रखंड के मिलकी, बभनगामा, झंडापुर, नया टोला गौरीपुर, हिरदीचकं, सहोडी, नंनकार, औलियाबाद, लत्तीपुर, जमालपुर आदि मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई।

बिहपुर के खानकाह-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि माह-ए-रमजान का तीसरा अशरा, जो 21वें रोजे से शुरू होता है, जहन्नुम से निजात (अल्लाह की रहमत) के लिए जाना जाता है। इसमें इबादत और दुआओं का खास महत्व है। इस अशरे में शब-ए-कद्र की पांच रातें भी पड़ती हैं, जिनमें इबादत करने का विशेष महत्व होता है।
माह-ए-रमजान के मौके पर बिहपुर की जामा मस्जिद को आकर्षक रूप में सजाया गया है और नमाजियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
