


नवगछिया : महाकाल बोलबम सेवा समिति के निःशुल्क कावरिया सेवा शिविर को लेकर पकरा पंचायत के मनोज सिंह के दरवाजे पर बैठक हुई. मौके पर संजीव सिंह, अवधेश कुमार जायसवाल, टिंकू जायसवाल, मदन भगत, किशन साह, पिंकू जायसवाल, टिपुल बाबू टाटा, मितेश कुमार रंजन(बंटी), बिहारी शर्मा, संजय भगत, रोहित चौधरी, मदारी सिंह अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम 21 जुलाई से 16 अगस्त 2024 तक चलता रहेगा. शिविर मुख्य रूप से नवगछिया अनुमंडल की ओर से संचालित होता है. यह भागलपुर जिले का इकलौता शिविर है.

