बिहपुर: महाशिवरात्रि के दूसरे दिन बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में पूजन व जलाभिषेक करने लिए शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा था।श्रद्धालू बाबा भोले के गर्भगृह समेत माता पार्वती व अन्य मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं।वहीं इस मौके पर लगा चार दिवसीय मेला भी शनिवार को अपने पूरे रौनक में दिखा। मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसु्ंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि सोमवार को शिव विवाह चतुर्थी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी।वहीं गोपाल चौधरी,लक्ष्मण चौधरी,चंदन,आशुतोष,पप्पू राय,डब्लू,किशो राय,विजय राय,विलाश कुंवर,सुधीर पासवान,रामदेव मंडल व गंगा साह आदि ने बताया कि मड़वा गांव के ग्रामीण व खासकर नवयुवक यहां व्यवस्था के बेहतर संचालन में अहम व सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। वहीं बताते चलें कि सोमवार को मेले का समापन भी हो जाएगा।
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी गूँजता रहा बोलबम का जयघोष ||GS NEWS
दीवाली 2022 बिहपुर बिहार भागलपुर March 10, 2024Tags: Maha shivratri ke