नवगछिया पीएचसी में दूसरा महा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि 6 सितंबर को आयोजित होने वाले दूसरा टीकाकरण अभियान को लेकर प्रत्येक सेंटर पर आशा कार्यकर्ता, सेविका और जीविका दीदी द्वारा मोबिलाइजेशन का काम किया जायेगा।
साथ ही प्रत्येक केंद्र पर शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अधिकारी पूरे दिन अभियान की मॉनीटरिंग करते रहेंगे। महा टीकाकरण अभियान में सभी आशा, सेविका, जीविका दीदी और एएनएम की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि 40 स्थानों पर टीकाकरण होना है। इस कार्य को शत प्रतिशत संपन्न कराने के लिए सेविका, शिक्षक, एएनएम एवं चिकित्सकों को लगाया गया है।
शत प्रतिशत टीकाकरण को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक कराया गया। साथ ही प्रथम डोज से वंचित एवं द्वितीय डोज अभी तक नहीं लेने वाले लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने निकटतम टीकाकरण स्थल पर टीका लेने की सलाह दी गई।बैठक में मौजूद नवगछिया बीडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि मेगा वैक्सीनेशन कार्य में सभी पंचायतों के विकाश मित्र, कार्यपालक सहायक, शिक्षक सहयोग करेंगे।
प्रखंड अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी चंचल कुमार सिंह ने वैक्सीनेशन को लेकर सभी वेरीफायर को विस्तृत जानकारी दिया। इस बैठक में बीसीएम सुमित कुमार, बीएचएम ओम गुप्ता, सभी एएनएम, आशा, सेविका, विकास मित्र, कार्यपालक, सहायक, समाजसेवी प्रशांत कुमार कन्हैया, विनीत आनंद, मोहित कुमार, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, अशोक सिंह, अमोद कुमार साहू, सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।