


नवगछिया : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के गतिविधि स्टूडेंट फोर सेवा के महिला कालेज इकाई के माध्यम से नगर स्थित मदन अहिल्या कालेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया! स्वच्छता अभियान एसफएस महिला कालेज प्रमुख कुसुम के नेतृत्व में चलाया गया, वही मौके पर अभाविप महिला कालेज की कार्यकर्ता दीपा भारद्वाज ने बताया कि हमारी कालेज हमारी जिम्मेदारी को समझते हुए महाविद्यालय को स्वच्छ रखने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं ने आज सफाई अभियान चलाया . वही छात्रा शिक्षांजली और अलका ने बताया कि भारत सरकार का अभियान है सरकार का इरादा, सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा उसको चरितार्थ करते हुए हम सभी संकल्पित है स्वच्छता को लेकर . वही मौके पर कुसुम, दीपा भारद्वाज, शिक्षांजली, अलका,प्रिती, दीक्षा, आरती, आकंक्षा, सीमा, सुहानी, चंचल, पुष्पा, शिवानी पुष्पम आदि सफाई अभियान में शामिल थे ।

