नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा में आगामी वर्ष फरवरी 2025 में होने वाले श्रीश्री 108 महाविष्णु यज्ञ की तैयारी में कमेटी व ग्रामीण जोरशोर से जुटे हुए है। इसी को लेकर रविवार को कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा के मैदान पर कमेटी व ग्रामीणों की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर कुंवर व संचालन प्रो सुनील चौधरी ने किया। इस बैठक में विशेष रूप से सामूहिक भागीदरी व यज्ञ के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। वहीं चंदा संग्रहण का गति देने पर बल दिया गया। बैठक में आमलोगों की भागीदारी पर चर्चा व समीक्षा हुई। ग्रामीण चंद्रकांत चौधरी ने बताया कि बैठक में यज्ञ कमेटी का विस्तार भी किया गया। बैठक में सचिव निरंजन कुमर, कोषाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, गोपाेकृष्ण झा, जीवन चौधरी, नाथो राय, रविशंकर चौधरी, राजेश कुमार, अंजनी कुमार, सत्यम कुमार, अनिल कुमार, सनी कुमार, राजेश चौधरी, विवेकानंद कुमर, पुनीत, अभिषेक व पल्लव एवं गांव के गणमान्य, बुद्धिजीवि ग्रामीण उपस्थित थे।
महाविष्णु यज्ञ की तैयारी को लेकर कमेटी व ग्रामीणों की बैठक | | GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर November 25, 2024Tags: Maha Vishnu