


महाअष्टमी के पावन अवसर पर संध्या समय सैदपुर दुर्गामंदिर सहित पचगछिया, आजमाबाद वगैरह सहित सभी दुर्गा मंदिरों में खोइछा चढाने हेतु महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड पडी. महाअष्टमी के मौके पर डालिया भी माता को चढाया गया तथा बडी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दीप जलाया गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार घूम -घूम कर विभिन्न पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.
