बिहपुर:सोमवार की शाम बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर महादलित टोला वार्ड नंबर आठबिहार राज्य महादलित आयोग के सदस्य कंतलाल शर्मा का पूर्व जिप सदस्य अरूण सिंह समेत ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।इस मौके पर राज्य महादलित आयोग के सदस्य श्री शर्मा ने मौजूद लोगों से संवाद किया।ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि हमारे टोला में वर्ष 07 से प्रावि हरिजन टोला लत्तीपुर के नाम से नवसृजित स्कूल में पठन पाठन होता थ।जमीन के अभाव में वर्ष 2019 में उक्त स्कूल को मवि लत्तीपुर में समायोजित कर दिया गया।जो कि इस टोले दुर होने के कारण हमारे बच्चों को काफी परेशानी भी होती है।श्री शर्मा ने महादलथ्त टोले के लोगों में शिक्षा व स्कूल के प्रति इतना झुकाव देखकर काफी प्रभावित भी हुए।उन्होंने कहा हर स्थित व परिस्थित में अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में पीछे न रहें।
जिप सदस्य अरूण सिेह समेत लोगों ने बताया कि अब वहां स्कूल की जगह एपीएचसी बनाने की प्रक्रिया की जा रही है।वहीं एपीएचसी निर्माण करने कार्य करने वाले संवेदक द्वारा हमें धमकी भी दी जा रही है।लोगों का कहना था कि हमें अस्पताल से पहले स्कूल चाहिए।इस पर राज्य महादलित आयोग के सदस्य श्री शर्मा ने ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के साथ पूर्व के सभी कागजात की प्रतिलिपि देते हुए चिन्हित जमीन पर स्कूल बनवाने की मांग किया।इस पर श्री शर्मा ने जिला कल्याण पदाधिकारी व कई पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर यहां पर स्कूल निर्माण कराने की पहल जल्द कराने को कहा।श्री शर्मा ने कहा कि पटना पहुंचकर वे इस मामले पर डीएम से भी बात कर उक्त जगह पर स्कूल बनवाने की दिशा में ठोस पहल करेगें।