मोबाइल चोरी के आरोप मे महादलित परिवार की महिलाओ को जीआरपी में बुलाकर पीटने के मामले को कटिहार रेल एसपी डा. संजय भारती ने गंभीरता से लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसआरपी ने नावगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।एसपी ने कहा कि महादलित महिला को थाना में पिटाई करने की घटना गम्भीर मामला है।आरोपी पर सख्त कार्रवाई क़ई जाएगी।उन्होंने कहा कि जीआरपी थनाध्यक्ष के रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर सख्त करवाई की जाएगी।वही जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लूट कांड के आरोपी की गिरप्तरी के लिए राजस्थान गए थे।आने के बाद मामले की जानकारी मिली है।पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ रिपोर्ट करेगे।
क्या है मामला :
नवगछिया जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोप में राजू को पकडने गयी।आरोपी राजू डर से भाग गया।उसके बाद जीआरपी द्वारा आरोपी युवक की मां अनिता देवी, दादी पूनम देवी, और आरोपी की बहन गुड़िया देवी को थाना लाया गया।महिलाओ का आरोप है कि सभी को स्टेशन से घसीटते हुए जीआरपी में ले जाया गया और वहा महिला व पुरुष सिपाही ने बेल्ट और लाठी डंडे से पीटा। घायल महिला के पूरे शरीर और जख्म के निशान है।महिलाओ ने कहा कि हम चीखते रहे और वे लोग पीटते रहे।