नवगछिया: सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर जल भरने पहुंचे पांच श्रद्धालुओं की स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। नारायणपुर जहाज घाट पर डूबने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे साथियों के साथ जल भरने आए पूर्णिया के 22 वर्षीय सौरभ कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बेहूदी चौसा निवासी था।
घटना की सूचना मिलते ही खरीक सीओ और परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिला था। नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा और एसडीओ उत्तम कुमार भी महादेवपुर घाट पहुंचे और घाट का निरीक्षण किया।
घटना की सूचना पर मृतक के परिजन रोते-बिलखते गंगा घाट पहुंचे। जानकारी के अनुसार मृतक सौरभ कुमार आधा दर्जन दोस्तों के साथ मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान जल चढ़ाने जा रहा था। महादेवपुर घाट पर गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया। एसडीआरएफ टीम गोताखोरों के साथ शव की तलाश में जुटी थी। खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिला था।