


पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परीजन को सौंपा
मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मेजौरा गांव से गंगा नहाने आए थे एक दर्जन लोग
नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवार को दिन के करीब 11 बजे गंगा स्नान करने पहुंचे सुपौल के एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक सुपौल निवासी रंजन सिंह पिता स्व हीरा प्रसाद सिंह बताया जाता है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मेजौरा गांव से करीब एक दर्जन लोग गंगा स्नान करने महादेवपुर गंगा घाट आए थे। मेजौरा निवासी बमबम कुमार सिंह पिता स्व गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि हम 10-15 लोग गंगा स्नान करने ऑटो से यहां आए थे। स्नान करने के दौरान मृतक रंजन सिंह के साथ दो अन्य लोग भी डूब रहे थे।

जिसे मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह डूबने से बचाया। लेकिन रंजन सिंह गंगा की तेज धारा में बहकर अथाह पानी मे समा गया औऱ वह डूब गया। सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस दलबल के साथ महादेवपुर गंगा घाट पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को तलाश कर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। इधर मृतक के घरवालों को घटना की सूचना मिलते ही परीजन रोते बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। जहां शव से लिपटकर सभी दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे। परबत्ता पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परीजन को सौंप दिया। मामले को लेकर परबत्ता थाना में यूडी केस दर्ज किया गया।

