


नवगछिया के परवत्ता पुलिस ने शमशान घाट महादेवपुर में शराब पीने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भागलपुर जिले के साहपुर घोघा निवासी मुंशी मंडल है. जानकारी मिली है कि स्थानीय लोगों ने उक्त आरोपी द्वारा शराब पीये जाने की सूचना पुलिस को दी गयी थी. सूचना पर परवत्ता थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश राउत एवं एएलटीएफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित ने छापेमारी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है.
