- स्नान के क्रम में डूबने की आशंका
नवगछिया – इस्माइलपुर के लक्ष्मीपुर नारायणपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सिंधिया मकंदपुर गांव में रहने वाले पवन कुमार का शव महादेवपुर गंगा घाट से बरामद किया गया है. घाट के पास से उनका झोला और कपड़ा भी बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव स्थल पर भी शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. शाम तक गोपालपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.
मालूम हो कि 31 मई को अपने घर से विद्यालय के लिये निकले शिक्षक लापता हो गये थे. परिजनों ने मामले में लिखित सूचना थाने को दी थी. परिजनों ने बताया कि शिक्षक पवन कुमार सिंधिया मकंदपुर स्थित अपने ससुराल में रहते थे जबकि उनका पैतृक गांव झंडापुर कुमर टोला है और भागलपुर के ज्योतिविहार कॉलोनी में भी उनका घर है. आशंका है कि विद्यालय जाने के क्रम में गंगा स्नान करने चले गए होंगे, जहां डूबने से उनकी मृत्यु हो गयी होगी.
भरा पूरा परिवार छोड़ गए शिक्षक
शिक्षक पवन कुमार करीब 15 वर्षों से अपने ससुराल सिंधिया मकंदपुर में पूरे परिवार के साथ रहते थे. वे अपने पीछे पत्नी शीलू कुमारी, पुत्री आंकिता कुमारी, पुत्र गौरव कुमार को छोड़ गए हैं. गौरव कुमार स्नातक के बाद आगे की पढ़ाई कर रहा है तो आंकित कुमारी मेडिकल की तैयारी कर रही है. शिक्षक के असामयिक मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं.