नवगछिया – श्रावण मास के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सोमवारी के अवसर पर महोदवपुर गंगा घाट ब्रह्म बाबा स्थान आने वाले श्रद्धालुओं के आगमन पर रोक लगाने तथा महादेवपुर गंगा घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने खरीक के अंचलाधिकारी दिया है.
श्रावण मास की प्रथम सोमवारी को लेकर महादेवपुर गंगा घाट पर रविवार की रात्रि में उत्तरी बिहार से काफी संख्या में मोटर साईकिल, चार पहिया वाहन से शिव भक्त श्रद्धालु गंगा घाट पर स्थान कर जल भरने आये थे. द्वितीय
सोमवार एवं श्रावण मास में सभी सोमवारी को लेकर एक दिन पहले रविवार की रात्रि काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
महादेवपुर गंगा घाट पर पर्याप्त रोशनी एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं है, चूंकि नदी में पानी के जलस्तर में वृद्धि हुई है और बहाव भी तेजी है. इस कारण पर्याप्त रोशनी एवं बैरिकेडिंग आवश्यक है. थानाध्यक्ष परबत्ता से प्राप्त सूचना के आलोक में एसडीओ नवगछिया ने अंचल अधिकारी खरीक को निर्देश दिया है कि आवश्यकतानुसार गंगा घाट पर बैरिकेडिंग पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.
ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. इस क्रम में द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना के दृष्टिगत घाट पर दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नवगछिया एसपी से पर्याप्त पुलिस बलों की प्रति नियुक्ति सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया गया है.