


बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर के स्वराज आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय भवन में भागलपुर लोकसभा महागठबंधन के प्रखंड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ.कार्यालय का उद्घाटन महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने किया।इस मौके पर कांग्रेस,राजद,भाकपा व माले समेत महागठबंधन घटक दल के कई नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद भी थे.मंगलवार को श्री शार्मा ने बिहपुर प्रखंड के लगभग सभी गांवों में सघन जनसपर्क भी किया.उनके साथ जिप मोईन राईन,जिप प्रतिनिधि विजय मंडल,राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,

उपाध्यक्ष छतीश यादव,युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन आनंद,जिला महासचिव आजाद अंसारी,कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव गौरव कुंवर,पवन राय,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ईरफान आलम,कामरेड प्रणेश समदर्शी,खरीक प्रमुख दल्लू यादव,नंदू यादव,रविंद्र यादव,पंकज चौधरी,खरीक प्रखंड राजद अध्यक्ष सुबोध यादव,शिवशंकर चौधरी,सरपंच अशोक गोस्वामी,सुल्तान किंग व सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर राजपाल व मो.फिरोज आदि समेत महागठबंधन घटक दल के कई नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल भी थे.

इस मौके पर प्रत्याशी श्री शर्मा ने कहा कि एक बार मौका दें।मैं घोषणा करने व बयान देने से अधिक कार्यों को जनहित में धरातल पर करने में विश्वास रखता हूं.मैंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किया हूं.उसे आपके वोट की ताकत से अगले पांच वर्षाें में पूरा करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूगा.बिहपुर-लत्तीपुर-महादेवपुर पुरानी रेललाईन को जीवंत करने व बिहपुर व नवगछिया क्षेत्र में अम,लीची,केला,मक्का व गेंहू आधारित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कराने के लिए कोई कसर नहीं नहीं छोड़ूगां.

