


बीडीओ को सौंपा सात सूत्री मांगों का पत्र
बिहपुर- प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदेश महागठबंधन नेतृत्व के निर्देशानुसार महागठबंधन दल के नेताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में धरना दिया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मु.ईरफान आलम व संचालन भाकपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य निरंजन चौधरी,प्रखंड जदयू सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल व माले के कामरेड सुधीर यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस धरना में मुख्य रूप से युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेश कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,

जिला उपाध्यक्ष छतीश यादव, जिप सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन, अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला संयोजक अरशद अली व राजद नेता नंदु यादव आदि शामिल हुए।धरना में मुखिया उमेश यादव,गुलजार खां, रोहितआनंद शुक्ला, राजनीति सिंह ,रामशरण यादव ,राजनीति तांती, नीरज कुमार, विजय पडित, राजद श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कलीम खां, प्रधान महासचिव विरेंद्र चोपड़ा, कांग्रेस आईटी सेल के जिला संयोजक राहुल भारद्वाज, प्रह्लाद सरकार, मिलन सागर, जावेद खां, गौतम कुमार शर्मा, सुमन कुमार,

शमीम उर्फ मुन्ना, कुंदन सिंह, प्रणेश समदर्शी व गब्बर मंडल आदि समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरना में केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल के कुशाषण व जुमलेबाजी के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं अपने संबोधन से जमकर हमला बोला । वहीं आसन्न लोस चुनाव में सूबे के साथ साथ देश से भाजपा के सफाया करने का संकल्प भी दोहराया गया।नेताओं ने भाजपा व मोदी सरकार को गरीब, किसान, छात्र, पिछड़ा, दलित व महादलित विरोधी बताया।धरना के बाद प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांगो का स्मारपत्र भी सौंपा गया ।
