


नारायणपुर – एनएच 31 पर महागठबंधन की रैली में शामिल होने जा रहे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री वृषण पटेल का स्वागत पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा.नीतेश कुमार यादव की अगुवाई में किया गया. उनके आवास पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि रैली में भीड़ देश कि दिशा तय करेगी.देश गांधी का है. गांधी का सिद्धांत से ही देश चलेगा. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली में चलने का आग्रह किया. मौके पर राजद प्रदेश सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रमोद शर्मा ,युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष वंशराज यादव, युवा नेता गौरव कुमार मुकेश , प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें.
