

नवगछिया : महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने नवगछिया प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां के मतदाताओं से 26 अप्रैल के चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया.

वे जगतपुर, साहु परवत्ता दुर्गा स्थान, गरैया, खगड़ा काली मन्दिर, गोनरचक, बोरवा, तेतरी दुर्गा स्थान, पकरा, गोसाई गांव, नवगछिया बाजार पर जाकर मतदाताओं से मिलकर कहा कि मैं इस क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ हूं. यह क्षेत्र प्रति बर्ष कोशी और गंगा की बाढ़ जैसी विभिषिका से ग्रस्त रहता है. मैं इस समस्या के स्थायी निदान के लिए कार्य करूंगा.

कटाव से ग्रस्त विस्थापित लोगों के पुनर्वास योजना बना कर लागू करवाऊंगा. इस क्षेत्र में फसल के अनुरूप खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना होगा. आप मुझे एक बार अपना प्रतिनिधि चुन कर संसद भेजे. मैं आपको एक विकसित और सुविधायुक्त क्षेत्र बना कर दूंगा.

मौके पर शैलेश यादव, तिरूपतिनाथ, संजय मंडल, राहुल कश्यप, विमांशु कुमार, मोती यादव, टीएन यादव, विपिन बिहारी यादव, मंटू सिंह, प्रदीप यादव उपस्थित थे.
