


नवगछिया – कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार विजयी हुए संजीव सिंह को राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा नितेश कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर है. कोसी निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति आस्था व्यक्त किया है. जिसका परिणाम सामने है. डा नितेश कुमार ने कहा कि जिस तरह कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में महागठबंधन की जीत हुई है, उसी प्रकार आने वाले समय में कोसी स्नातक की जीत भी सुनिश्चित है.
