नवगछिया: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत 30 जून को वादी के द्वारा ख़रीक थाना में लिखित आवेदन दिया गया कि सुबह करीब 4 बजे जब घर के लोग सोकर जगे तो वादी की नाबालिक पुत्री घर में नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि एक लड़का अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से भाग गया है।
इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या- 147/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वहीं, कांड दर्ज कर ख़रीक थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के अंदर इस कांड की अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान के पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।