नवगछिया। महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने गुवाहाटी से कटिहार होते हुए टूंडला तक और कटिहार से टूंडला तक दो विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इस निर्णय से नवगछिया, भागलपुर सहित समस्त बिहार के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने दोनों महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन एवं नवगछिया स्टेशन पर उनके ठहराव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से बिहार के श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान और दर्शन के लिए आसान यात्रा उपलब्ध होगी।
यह रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल:
- ट्रेन संख्या 05614 (गुवाहाटी से टूंडला) – 5 फरवरी को रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 05715 (टूंडला से कटिहार) – 6 फरवरी को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 05716 (कटिहार से टूंडला) – 8 फरवरी को रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 05613 (टूंडला से गुवाहाटी) – 9 फरवरी को चलेगी।
इन सभी ट्रेनों का ठहराव नवगछिया रेलवे स्टेशन पर होगा, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट की अग्रिम बुकिंग कर यात्रा की योजना बनाएं।