भागलपुर। हिंदू फ्रंट ऑफ भारत संस्था के तत्वावधान में ढाई सौ श्रद्धालुओं का जत्था भागलपुर से आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस के जरिए प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से सभी श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र भेंट कर शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।
रवानगी के दौरान भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित दिखे और उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि सभी एक साथ एक बोगी में यात्रा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं।
इस अवसर पर हिंदू फ्रंट ऑफ भारत संस्था के मनीष दास, चंदन कर्ण और केंद्रीय रेल यात्री संघ के विष्णु खेतान, अनुराधा खेतान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।