बिहपुर- सोमवार को प्रखंड मुख्यालय बिहपुर के परिसर में कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परवेज जमाल एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष गिरधर राय ने किया.इस धरना में नगर विधायक अजीत शर्मा भी मौजूद थे।इस धरना में कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.विधायक श्री शर्मा ने कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण आर्थिक त्रासदी आ गई हैं.बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया हैं.
उन्होंने कहा पेट्रोल -डीजल के साथ बढ़ती रसोई गैस की कीमतों एवं खाने -पीने के रोजमर्रा के समान की कीमतों में इजाफा से साधरण आदमी संतुष्ट जीवन भी नही जी पा रहा हैं.आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुगाड़ करना किसी युद्द से कम नही.महंगाई व बेरोजगारी पर सरकार गूंगी व बहरी बनी हुई हैं.जब क्रूड ऑयल 120 रुपया बैरल हैं तो तेल का 60 से 100 कैसे हो गई.
सरकार किसानों के जेब का पैसा उद्योगपति के जेब में डालने का काम कर रही हैं.वही प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, पंचायती राज जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह,ब्रह्मचारी सिंह (नरायणपुर ) अजीत झा (खरीक ),इरफान आलम, गौरव कुंवर,फिरोज आलम , रजनीति सिंह ने भी कहा सरकार जबतक महंगाई पर अंकुश नही लगाती हैं.हमलोग सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे. बढ़ती महंगाई ने आम जनता का कमर तोड़ दिया हैं.