


नवगछिया : संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष बने डॉ. सुरेश्वर झा. गुरूवार को महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया के शासी निकाय की बैठक महाविद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार के अध्यक्षता में हुई. सर्व सम्मति से डॉ. सुरेश्वर झा को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि व्याकरण विभाग कामेश्वर सिंह दरभंगा ने अध्यक्ष पद पर चयनित किया है. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य बुद्धि प्रकाश ठाकुर, दाता सदस्य सीताराम ठाकुर, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

