


बिहपुर – बुधवार को पूजनीय श्री स्वामी आनंद जी महाराज के कर कमलों से बिहपुर स्थित महर्षि मेंही आश्रम के मुख्य द्वार का उद्घाटन हुआ.उनके साथ स्वामी अंबिका जी महाराज ,वेदानंद जी महाराज, सच्चिदानंद जी महाराज मौजूद थे.वही उद्घाटन के मौके पर मुखिया मनोज लाल एवं महामंत्री आजाद कुमार देवेंद्र , परमानंद पासवान ,ब्रह्मदेव साह, घनश्याम, सोनू ,बलराम आदि उपस्थित रहे।वही उद्घाटन के बाद भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
