5
(1)

  • छः लोग हुए घायल

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में सब्जी मंडी के पास गुरूवार की सुबह तकरीबन दस बजे शाहपुर गांव से महर्षि मेंहीं की 139वीं जयंती पर निकाली गयी पदयात्रा में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट फिर बाद में रोड़े बाजी होने, तलवारबाजी होने और कई दुकानों को उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की सूचना है. घटना में छः से अधिक लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घटना में शाहपुर निवासी रूपेश कुमार आजाद, हंसराज हंस, आशीष कुमार, सत्यम कुमार, आदित्य कुमार , पीयूष कुमार सहित अन्य भी हैं. घायलों का उपचार नारायणपुर पीएचसी में डा विनोद कुमार के देखरेख में किया गया. रूपेश को गंभीर चोट लगने की वजह से बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार, बीपीआरओ नीतिश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी विधि व्यवस्था बनाने में लगे रहें. स्थिति नियंत्रित में लेने के लिए बिहपुर, झंडापुर ओपी, खरीक, नदी थाना, ढोलबज्जा, परवत्ता, नवगछिया, इस्माइलपुर, रंगरा सहित आसपास के थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे. एसडीपीओ दिलीप कुमार व एसडीएम उत्तम कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज पहुंचे. जहां दोनों पक्षों के लोगों से बात कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने की अपील किया. जबकि नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने स्वयं घूम घूम कर लोगों से आपसी सौहार्द और भाई चारे के माहौल में रहने की अपील की गयी. हालांकि शाम पांच बजे तक मधुरापुर सब्जी बाजार पूर्ववत गुलजार हो गया था. जबकि नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने एहतिहातन संवेदनशील स्थल पर दंडाधिकारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया है. स्थिति को नियंत्रित करने में प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुमार यादव, शकील अहमद उर्फ लल्लू, अयुब अली, अजीत मंडल, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन सराहनीय भूमिका में दिखे.

शिल्प भवन में की गयी शांति समिति की बैठक

दोपहर ढाई बजे के बाद सौहार्दपूर्ण वातावरण व शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए शिल्प प्रशिक्षण भवन में प्रबुद्ध लोगों का बैठक लिया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ उत्तम कुमार ने किया. शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों को बुलाया गया. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. विवाद को सामूहिक न बनने दिया जाय. भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा है प्रशासन का सहयोग करे. तलवार चली है, कार्रवाई निश्चित होगी. जबकि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सामूहिक हित के आगे व्यक्तिगत हित प्रभावी नहीं होगा. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अगले आदेश तक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया हैं. माहौल बिगाड़ने वाले पर निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. दोनों पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे को सहयोग करे. भ्रामक सूचना को नजरअंदाज करें . किसी जानकारी व मदद के लिए प्रशासन का सहयोग ले. तत्काल शांति व्यवस्था के लिए दो तीन दिन विशेष निगरानी रहेगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: