महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के प्रांगण मे अहम बैठक कि गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने की ।बैठक के दौरान महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर चर्चा हुई । इस दौरान अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस बार भी महाशिवरात्रि मे बाबा भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही हैं। अजगैबीनाथ मंदिर प्रागण से महाशिवरात्रि मे भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसके लिए कलाकार झांकी की तैयारी मे अभी से जुट गए हैं।
झांकी मे प्रथम,दुतीय,तृतीय स्थान आनेवाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाता हैं।महाशिवरात्रि मे बाबा भोलेनाथ का बारात में घोड़े बेलगाडी सहित अन्य प्रकार के झांकियों के साथ पुरे नगर भ्रमण कराया जाएगा । बारात के स्वागत के लिए शहर के गणमान्य एंव समाज सेवीयो द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वागत किए जाते रहे हैं। मौके पर वार्ड पार्षद निरंजन चौधरी, रामानंद पासवान, रमायण शरण गुप्ता,पुर्व वार्ड पार्षद दिपांकर प्रसाद, किरण दास ,सुबोध यादव,संजीव झा,अरुण साह,मिथलेश कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य मौजुद थे।