पुलिस जिला नवगछिया में महाशिवरात्रि के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल के द्वारा शिवरात्रि के मौके पर विधि व्यवस्था स्थापित करने के लिए 74 जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती किया हैं। जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल के सात प्रखंडों के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 74 दण्डा अधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिसमें भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में 11, बिहपुर थाना क्षेत्र में छह, झण्डापुर सहायक थाना में दो, खरीक में चार, नदी थाना क्षेत्र में दो, नवगछिया थाना क्षेत्र में दस, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में एक, कदवा सहायक थाना क्षेत्र में चार, परबत्ता में थाना क्षेत्र में आठ, गोपालपुर में 13, रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में नो एवं इस्माइलपुर में तीन दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।