बिहपुर- सोमवार को प्रखंड के कांति नरेश कन्या मध्य विद्यालय चकप्यारे में महात्मा बुद्ध की जयंती प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के नेतृत्व में मनाई गई.कार्यक्रम का संचालन बाल संसद की सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री आमना खातून ने किया।अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने बताया कि बुद्ध ने प्रेम करुणा एवं अहिंसा की भावना को सर्वोपरि मानते हुये विश्व को नई राह दिखाई महात्मा बुद्ध के जीवन आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करें।आज दुनिया युद्ध रुपी बारूद की ढेर पर खड़ा है.
बोधिसत्व की शरण में जाकर बुद्ध को अपनाकर ही युद्ध को समाप्त किया जा सकता है.समाज में सद्भाव और बंधुत्व कायम रखने के लिये बुद्ध के आदर्शो को अपनाते हुए उनके बताये रास्तों पर चलें ।इस अवसर पर शिक्षक और स्कूली बच्चों ने बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.मौके पर शिक्षक अमित कुमार,अंजु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,नीलम कुमारी और प्रियंका के साथ साथ बाल संसद की प्रधानमंत्री राखी कुमारी और उपप्रधानमंत्री मुस्कान कुमारी सहित मीना मंत्री श्रुति कुमारी मौजूद रही.