


नवगछिया । रामनवमी के अवसर पर महदत्तपुर गांव के चैती दुर्गा स्थान प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा महदत्तपुर और जमुनिया गांव का भ्रमण करते हुए वापस चैती दुर्गा स्थान पहुंची। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव के साथ यात्रा में भाग लिया।

अमावस्या की संध्या चार बजे से भव्य रामकथा का शुभारंभ हुआ। रामकथा के प्रथम दिन दीप प्रज्वलन मेला कमेटी के पदाधिकारियों और पिछले साल के मेला पदाधिकारियों प्रमोद सिंह, रामावतार सिंह और राजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। रामकथा का वाचन विदुषी सुश्री रश्मि शास्त्री के सानिध्य में होगा, जो नौ दिनों तक चलेगा।
मेला कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद सिंह ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रामकथा का लाभ उठाने की अपील की। कमेटी के विपिन सिंह और नरेंद्र गुलशन ने बताया कि इस बार रामनवमी पर भव्य रामकथा के साथ विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मंच संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अनुज चौरसिया ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में सिकंदर सिंह, रामानंद सिंह, संजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजन सिंह, अनुज चौरसिया, रिचर्ड्स सिंह, रामानुज और अनिश सहित कई लोग सक्रिय रूप से लगे रहे।
