


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव में दबंगों द्वारा एक रिटायर्ड शिक्षक उमाकांत चौधरी की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
रिटायर्ड शिक्षक उमाकांत चौधरी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन का पहले ही उनके दो भाइयों के बीच बंटवारा हो चुका था। उनके भाई रामानंद चौधरी ने उनके हिस्से की पांच कट्ठा जमीन अनुज कुमार को रजिस्ट्री कर दी। इसके बाद अनुज कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।

जब उमाकांत चौधरी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, 1,680 रुपये छीन लिए, दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी और उन्हें व उनके पौत्र अनुराग कुमार को जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जमीन विवाद को लेकर उत्पन्न हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

