भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड अंतर्गत महेशी पंचायत के कल्याणपुर मोतीचक में बाढ़ प्रभावित पर्चा धारियों को 35 वर्षों बाद भी अंचल पदाधिकारी के द्वारा बसाया नहीं गया है। इसको लेकर अब पर्चा धारियों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अंचल कार्यालय से पर्चा मिलने के बाद भी किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इस संबंध में प्रशिक्षु अपर समाहर्ता गरिमा लोहिया ने आश्वासन दिया है कि शाम तक जांच कर बसाने का प्रयास किया जाएगा।
यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो सभी पर्चा धारी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कई बाढ़ प्रभावित किसान मौके पर मौजूद रहे और अपनी आवाज बुलंद की।