नवगछिया : महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में बुधवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में महिला उद्यमिता विकास में नारी की भूमिका कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता शासी निकाय सचिव डा शंभूनाथ खेतान व मंच संचालन प्रो सत्यनारायण झा ने किया. उद्घघाटन विधान परिषद सदस्य डा राजवर्धन आजाद,पूर्व कुलपति प्रो ( डा ) उग्रमोहन झा , एमएलसी डा एनके यादव, एमएलसी संजीव सिंह व शासी निकाय अध्यक्ष डा ( प्रो ) अंजनी कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
प्रभारी प्राचार्य प्रो जयंत कुमार झा व अन्य अध्यापकों ने सभी अतिथियों का स्वागत फुलमाला, बुके व अंगवस्त्र देकर किया.कार्यक्रम में साक्षी ,पायल, श्रुति, पल्लवी, आंचल, रिद्धि व रानी ने कुलगीत व स्वागत गान प्रस्तुत किया. अतिथियों ने कहा कि महिलाए उद्यम ही नहीं वरण विभिन्न साहित्यिक, राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक , व पारिवारिक विकास की भूमिका में कुशल प्रबंधिका है. महिलाऐं स्वंय सशक्त होकर सशक्त समाज का निर्माण कर रही हैं.
पारिवारिक जिम्मेवारी के साथ – साथ महिला उद्यमी उद्योग कर नौकरी देने की सोंच रखतीं हैं. उपस्थित छात्राओं से अतिथियों ने कहा कि आप जिज्ञासु बनें.आपकी जिज्ञासा नये आयामों को प्रेरित करेगा.स्वंय को कौशल युक्त बनाये जो राष्ट्र के उन्नति में सहायक सिद्ध होगा. उद्योग के क्षेत्र आपकी शिक्षा स्वंय को कौशल युक्त बनाता है. अतिथियों के अलावे महाविद्यालय के प्रो बसंत कुमार मिश्र , प्रो प्रेम कुमार मिश्र, प्रो प्रेम कुमार मिश्र, अशोक कुमार सिंह व प्रो रमेश कुमार ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन
शंभुदयाल खेतान ने किया. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी सहित छात्राऐं मौजूद रहें.